➡️बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वो फैन्स को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. रितेश देशमुख ने अब एक वीडियो बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रितेश देशमुख सलमान खान और सा रे गा मा पा की एक्स कंटेस्टेंट आसमा रफी की नकल करते दिख रहे हैं. रितेश देशमुख का यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. सलमान खान और आसमा रफी बहुत सालों पहले सा रे गा मा पा शो पर मिले थे. उन दोनों के बीच जो संवाद हुआ था उसकी ही रितेश देशमुख ने नकल की हैं.
➡️सलमान खान ने उस शो में अरबी में अपने लोकप्रिय सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' को आसमा से गाने का अनुरोध किया था. रितेश देशमुख ने इस वीडियो में उसी संवाद का नकल किया है. हाल ही में एक्टर ने एक वीडयो शेयर किया था,रितेश इन दिनों इस तरह के फनी वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं.