Budget 2021-22 बजट 2021-22 Budget 2021, बजट 2021

Budget 2021 Hindi Budget 2021 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए आज संसद में बजट पेश किया गया। इस बार के बजट में जहां स्वास्थ्य और विनिवेश के लिए बंपर ऐलान किए गए तो वहीं, सैलरीड क्लास के लिए कोई ऐलान नहीं हुआ। वहीं, बुजुर्गों जिनकी उम्र 75 साल या उससे ज्यादा है तो उनको इनकम टैक्स फाइल करने से राहत दिया गया है।
*बजट 2021 : जानें क्या हुआ महंगा और किस सामान की खरीद पर मिलेगी राहत*

बजट ऐप को यहां से डाऊनलोड करें
Download here Union Budget Apps

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट 2021-22 पेश किया गया. आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित होंगी. 
आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिससे आम लोगों से जुड़ी हुई चीजें महंगी हो जाएंगी. साथ ही कुछ सामान सस्ते हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि क्या महंगा हुआ है और किस सामान की कीमतों में कमी आई है. सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को लेकर भी अहम फैसला लिया है.
बजट की बड़ी बातें
1. मोबाइल उपकरणों की कस्टम ड्यूटी 2.5 पर्सेंट बढ़ाई गई है, इससे आने वाले दिनों में मोबाइल महंगे हो जाएंगे.

2.इसके अलावा सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिसके बाद सोना-चांदी सस्ता हो जाएगा.

3. स्टील पर भी कस्टम ड्यूटी कम हुई है, जिसके बाद स्टील सस्ता हो जाएगा.

4.चमड़े के उत्पाद सस्ते

5.ड्राई क्लीनिंग और रत्न सस्ते

6.लोहे के उत्पाद सस्ते

7.मोबाइल और चार्जर महंगा

8.तांबे का सामान महंगा

9.इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा

10.ऑटो पॉर्ट्स भी महंगे होंगे
◼️ केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ◼️
◼️ जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।
◼️ पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी।
◼️अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा।
◼️कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे।
◼️15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी।
◼️ 2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है।
◼️सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।
◼️स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़।
◼️ देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।
◼️112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।
◼️सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा।
◼️17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे।
◼️पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़।
◼️3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा।
◼️देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे।
◼️बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़। NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे।
◼️प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये।
◼️ 32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण। नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी।
◼️2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे।
◼️5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य।
◼️ बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी।
◼️ सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़।
◼️27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा
5 Big changes related to tax: इनकम टैक्स स्लैब नहीं बदला, लेकिन फिर भी बजट में हुए हैं टैक्स से जुड़े ये 5 बड़े बदलाव!
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया है। इस बजट से नौकरीपेशा लोगों को बहुत उम्मीदें थीं। उम्मीद की जा रही थी इस बार करीब 7 साल बात टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाई जाएगी और साथ ही 80सी के तहत निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को भी 1.5 लाख से बढ़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस बजट के बाद तो ये बात भी होने लगी है कि टैक्स से जुड़ी तो कोई बड़ी घोषणा हुई ही नहीं। भले ही इस बार नौकरीपेशा को मोदी सरकार ने कुछ नहीं दिया, लेकिन टैक्स से जुड़ी 6 बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1- वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत
इस बार के बजट में बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा की है कि 75 साल के अधिक की उम्र के लोगों पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। हालांकि, शर्त ये है कि ये छूट उन्हें सिर्फ पेंशन और ब्याज से हुई कमाई पर ही दी जाएगी। टैक्स पर छूट बाकी किसी तरीके से हुए कमाई पर नहीं मिलेगी। यानी 75 साल से अधिक के लोगों की बाकी हर तरह की कमाई टैक्स के दायरे में होगी, चाहे वह रेंट से हो या फिर किसी और जरिए से हो।
2- अब 6 नहीं, 3 साल में दोबारा खोले जा सकेंगे टैक्स केस

इस बजट में टैक्स असेसमेंट के केस को दोबारा खोले जाने की अवधि को 6 साल से घटाकर 3 साल करने का भी ऐलान किया गया है। इससे बड़ा फायदा ये होगा कि करदाताओं को लंबे समय तक अनिश्चितता में नहीं रहना होगा। गंभीर मामलों में भी जहां एक साल में 50 लाख रुपये या उससे अधिक की टैक्स चोरी के सबूत मिलते हैं, उन्हें भी 10 साल में दोबारा खोला जा सकेगा।
3- ITR भरना हुआ और आसान
अभी तक आईटीआर भरने के दौरान हमें पहले से ही फॉर्म में नाम, पता, सैलरी पर लगा टैक्स, टैक्स का भुगतान, टीडीएस जैसी जानकारियां पहले से ही भरी हुई आती थीं। बजट में एक घोषणा के जरिए इसे और भी आसान बना दिया गया है। अब आईटीआर के फॉर्म में लिस्टेड सिक्योरिटीज से हुए कैपिटल गेन्स की जानकारी, डिविडेंड इनकम की जानकारी और बैंक-पोस्ट ऑफिस से मिले ब्याज की जानकारी भी पहले ही भरी हुई मिलेगी।
4- फेसलेस इनकम टैक्स अपील ट्रिब्युनल की व्यवस्था
इस बजट में एक फेसलेस इनकम टैक्स अपील ट्रिब्युनल की व्यवस्था पर भी जोर डालने की बात कही जा रही है। इसके तहत एक नेशनल इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्युनल सेंटर बनाया जा रहा है। इस नई व्यवस्था में सारा कम्युनिकेशन डिजिटल तरीके से होगा। अगर किसी मामले में करदाता की उपस्थिति की जरूरत होगी, तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकेगा।
5- टैक्स ऑडिट की सीमा हुई दोगुनी
निर्मला सीतारमण ने इस बजट में टैक्स ऑडिट की सीमा को 5 करोड़ रुपये के टर्नओवर से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पहले ही उन्होंने 1 करोड़ रुपये के टर्नओवर से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया था। ये उनके लिए है जो अपनी करीब 95 फीसदी ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से करते हैं।

What date is the budget 2021?
February 1, 2021
All eyes will be on the Budget that will be presented by the Finance Minister Nirmala Sitharaman on February 1, 2021.

Who presented Budget 2020 2021?
Nirmala Sitharaman
The Union Budget of India for 2020–2021 (ISO: 2020 kē liē Bhārat kā Kēndrīya Bajaṭ) was presented by the Finance Minister, Nirmala Sitharaman on 1 February 2020, as her second budget. This is the second budget of Narendra Modi-led NDA government's second term.

What is the largest item of expenditure in the Union Budget 2020 21?
Explanation: The largest item of expenditure in the Union Budget 2020-21 is 'State's share of taxes and duties'. This item accounts to 20% share of the total expenditure of the Central Government.

budget 2021 2022 in hindi important pointsBudget 2021 Hindi Budget 2021 2022

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए आज संसद में बजट पेश किया गया। इस बार के बजट में जहां स्वास्थ्य और विनिवेश के लिए बंपर ऐलान किए गए तो वहीं, सैलरीड क्लास के लिए कोई ऐलान नहीं हुआ। वहीं, बुजुर्गों जिनकी उम्र 75 साल या उससे ज्यादा है तो उनको इनकम टैक्स फाइल करने से राहत दिया गया है।
*बजट 2021 : जानें क्या हुआ महंगा और किस सामान की खरीद पर मिलेगी राहत*

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट 2021-22  पेश किया गया. आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित होंगी. 

आम बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिससे आम लोगों से जुड़ी हुई चीजें महंगी हो जाएंगी. साथ ही कुछ सामान सस्ते हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि क्या महंगा हुआ है और किस सामान की कीमतों में कमी आई है. सरकार ने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी को लेकर भी अहम फैसला लिया है.
बजट की बड़ी बातें
1. मोबाइल उपकरणों की कस्टम ड्यूटी 2.5 पर्सेंट बढ़ाई गई है, इससे आने वाले दिनों में मोबाइल महंगे  हो जाएंगे.

2.इसके अलावा सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिसके बाद सोना-चांदी सस्ता हो जाएगा.

3.   स्टील पर भी कस्टम ड्यूटी कम हुई है, जिसके बाद स्टील सस्ता हो जाएगा.

4.चमड़े के उत्पाद सस्ते

5.ड्राई क्लीनिंग और रत्न सस्ते

6.लोहे के उत्पाद सस्ते

7.मोबाइल और चार्जर महंगा

8.तांबे का सामान महंगा

9.इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगा

10.ऑटो पॉर्ट्स भी महंगे होंगे
◼️  केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ◼️
◼️ जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।
◼️ पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी।
◼️अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा।
◼️कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे।
◼️15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी।
◼️ 2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है।
◼️सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।
◼️स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़।
◼️ देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।
◼️112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।
◼️सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा।
◼️17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे।
◼️पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़।
◼️3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा।
◼️देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे।
◼️बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़।  NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे।
◼️प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये।
◼️ 32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण। नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी।
◼️2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे।
◼️5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य।
◼️ बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी।
◼️ सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़।
◼️27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा
What date is the budget 2021?
February 1, 2021
All eyes will be on the Budget that will be presented by the Finance Minister Nirmala Sitharaman on February 1, 2021.

Who presented Budget 2020 2021?
Nirmala Sitharaman
The Union Budget of India for 2020–2021 (ISO: 2020 kē liē Bhārat kā Kēndrīya Bajaṭ) was presented by the Finance Minister, Nirmala Sitharaman on 1 February 2020, as her second budget. This is the second budget of Narendra Modi-led NDA government's second term.

What is the largest item of expenditure in the Union Budget 2020 21?
Explanation: The largest item of expenditure in the Union Budget 2020-21 is 'State's share of taxes and duties'. This item accounts to 20% share of the total expenditure of the Central Government.

budget 2021 2022 in hindi important points
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post