आजादी के बाद गोड्डा में ट्रेन खुलने से पहले सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच हाथापाई

आजादी के बाद गोड्डा में ट्रेन खुलने से पहले सांसद निशिकांत दुबे और विधायक प्रदीप यादव के बीच हाथापाई


गोड्डा
झारखंड के गोड्डा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के  बीच नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ते हुए दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। दरअसल गुरुवार को गोड्डा से रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। दोनों इस मौके पर गोड्डा स्टेशन पहुंचे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले ट्रेन सेवा के उद्घाटन के पहले सांसद और विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।


बताया जा रहा है कि गोड्डा से ट्रेन चलाने का क्रेडिट लेने के नाम पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के बीच हुई हाथापाई चर्चा का विषय बना हुआ है। गोड्डा से पिछले तीन बार से सांसद रहे निशिकांत दुबे इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं तो वहीं राज्य सरकार भी बता रही है कि उनके प्रयासों से आजादी के बाद पहली बार गोड्डा से रेल का परिचालन शुरू हो रहा है।

गोड्डा से दिल्ली तक हमसफर एक्सप्रेस का भी परिचालन का शुभारंभ 08.04.2021 से हुआ।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post