अभिभावक ध्यान दें : केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई, ऐसे करें आवेदन
KV Admission 2021 : केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहने वाले अभिभावकों को अक्सर इस पल का इंतजार रहता है। यह इंतजार अब खत्म हो गया है। सभी अभिभावक अपने नौनिहालों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयत्न करते हैं। अक्सर उनकी ख्वाहिश रहती है कि उनके बच्चों को भी केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश मिल जाए। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करते हैं।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार दाखिला प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गई है। यहां इस खबर में केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ओर से बताया गया है कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2021 से शुरू कर दी गई है। खबर में आपको आवेदन की प्रक्रिया, आरक्षण व्यवस्था आदि की जानकारी विस्तार से दी गई है।
कक्षा-1 में बच्चों के दाखिला आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2021 तय की गई है। यानी कि अभिभावकों के पास सिर्फ 19 दिन का समय है। अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावक 19 अप्रैल, 2021 को शाम सात बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि दूसरी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पंजीकरण 08 अप्रैल, 2021 को सुबह 08 बजे से 15 अप्रैल, 2021 को शाम 04 बजे तक किया जा सकता है।
गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कक्षा-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में और कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएगी। कक्षा-2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले संबंधित स्कूल में सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेंगे। केंद्रीय विद्यालयों की दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अभिभावक केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों के पहली कक्षा में दाखिला कराने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
न एग्जाम-न इंटरव्यू, दाखिले लॉटरी से
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे को कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना होता है। बच्चों के माता-पिता को भी साक्षात्कार नहीं देना पड़ता। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा की सीटें लॉटरी प्रक्रिया के जरिये भरा जाता है। यहां श्रेणियों के अनुसार, सीटों की संख्या आरक्षित होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का दाखिला होता है। इसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीट पर ओबीसी, 15 प्रतिशत या छह सीट पर एससी, 7.5 प्रतिशत या तीन सीट पर एसटी और 25 प्रतिशत या 10 सीट पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला दिया जाता है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Register के लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें और आगे बढ़ने के लिए Proceed बटन पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई सभी जानकारी सटीकता के साथ भरकर सबमिट करें।
फोन पर आए हुए संदेश को पढ़ें और आईडी से लॉग इन करें।
यहां फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
पसंदीदा स्कूल का चयन करें।
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन को सबमिट कर दें।