Kendriya Vidyalaya admission 2021: क्लास 1 से 10वीं तक में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, देखें शेड्यूल व गाइडलाइंस

Kendriya Vidyalaya admission 2021: क्लास 1 से 10वीं तक में एडमिशन के लिए करें अप्लाई, देखें शेड्यूल व गाइडलाइंस


नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें



केवीएस ने कहा है कि क्लास 1 के लिए एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। जबकि क्लास 2 से लेकर 10वीं तक के लिए आपको संबंधित स्कूल से ऑफलाइन एडमिशन फॉर्म लेकर भरना और जमा करना होगा। हालांकि शेड्यूल सभी के लिए एक जैसा ही रहेगा, जो kvsangathan.nic.in पर जारी किया गया है।

KVS class 1 admission 2021:

क्लास-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - 01 अप्रैल 2021 (सुबह 10 बजे से)
क्लास-1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 19 अप्रैल 2021 (शाम 7 बजे तक)
पहली एडमिशन लिस्ट - 23 अप्रैल 2021
दूसरी लिस्ट (अगर सीट खाली बचती है) - 30 अप्रैल 2021

तीसरी लिस्ट (अगर सीट खाली बचती है) - 05 मई 2021
RTE, SC/ST, OBC (NCL) के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (अगर ऑनलाइन से पर्याप्त आवेदन नहीं आए तो) - 10 मई से 13 मई 2021 तक
ऑफलाइन की एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि - 15 मई से 20 मई 2021 तक

KVS class 2 to 10 admission 2021: ऐसा है शेड्यूल
उपलब्ध सीटों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन - 08 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक
एडमिशन लिस्ट जारी होगी - 19 अप्रैल 2021 (शाम 4 बजे)
एडमिशन की तिथि - 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक


सभी कक्षाओं में एडमिशन की अंतिम तिथि (क्लास 9 को छोड़कर) - 30 मई 2021
नोट: केवी संगठन ने कहा है कि दिए गए शेड्यूल में अगर कोई दिन सार्वजनिक अवकाश होता है, तो उसके अगले कार्य दिवस को ओपनिंग/क्लोजिंग डेट माना जाएगा। ऑफलाइन एडमिशन लिस्ट के लिए संबंधित केंद्रीय विद्यालय का नोटिस बोर्ड देखना होगा, जहां आपने अप्लाई किया है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post